comscore

Vivo V50e फोन का इंडिया लॉन्च कंफर्म, साइट पर दिखी पहली झलक

Vivo V50e फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। फोन को डेडिटेकेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। साइट के जरिए कई फीचर्स सामने आ चुके हैं।

Published By: Manisha | Published: Apr 01, 2025, 01:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V50e स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। यह Vivo V50 सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होने वाला है। इससे पहले कंपनी ने सीरीज के तहत Vivo V50 फोन लॉन्च कर चुकी है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट साइट पर लाइव हो गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए फोन का डिजाइन रिवील हो चुका है। इसके अलावा, फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। इसमें Sapphire Blue और Pearl Blue कलर ऑप्शन शामिल है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: 12GB Ram और 200MP Camera वाला Vivo फोन 2500 रुपये हुआ सस्ता, न मिस करें क्रेजी Offer

Vivo V50e India launch

कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर Vivo V50e फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इससे कंफर्म हो गया है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। जैसे कि हमने बताया इस साइट के जरिए फोन का डिजाइन कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में कंपनी फोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर सकती है। यह फोन मिड-अप्रैल में दस्तक दे सकता है। news और पढें: Funtouch OS 15, 32MP फ्रंट कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo T4 Pro पर हजारों की छूट, आपके बजट में होगा फिट

Vivo V50e key details revealed officially

-Sapphire Blue और Pearl White कलर ऑप्शन

-OIS इनेबल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा

-Aura LED फ्लैश

-50MP का फ्रंट कैमरा

-IP69 व IP69 रेटिंग

माइक्रोसाइट के जरिए Vivo V50e फोन दो कलर ऑप्शन के साथ दस्तक दे सकता है। इस फोन में Sapphire Blue और Pearl White कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। फोन के बैक पर रेत-जैसा टेक्चर्स डिजाइन देखने को मिला है। वहीं, दूसरा वेरिएंट सिम्पल डिजाइन के साथ दस्तक देगा।

फोन के बैक पर Vivo V50 जैसा ही कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इस सेटअप में OIS इनेबल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ फोन में अल्ट्रा-वाइड सेंसर और Aura LED फ्लैश मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP69 व IP69 रेटिंग मिलेगी।