08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V29 Series का ऑफिशियल टीजर आया सामने, ऐसा होगा स्मार्टफोन्स का डिजाइन

Vivo V20 Series में दो स्मार्टफोन आने वाले हैं। आज कंपनी द्नारा जारी किए गए नए टीजर में फोन्स के डिजाइन का खुलासा हो गया है। Vivo V29 और Vivo V29 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 24, 2023, 12:54 PM IST | Updated: Jul 24, 2023, 03:01 PM IST

Vivo V29 Pro

Story Highlights

  • Vivo V20 Series इस महीने के अंत या अगस्त की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।
  • इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन पेश करेगी।
  • Vivo V29 Pro स्मार्टफोन Vivo S17 Pro का रीब्रांड मॉडल हो सकता है।

Vivo V29 Series जल्द लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन ला सकती है। खबरों के अनुसार, स्मार्टफोन्स को इस महीने के अंत में या फिर अगस्त की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो ने सीरीज के कई टीजर जारी किए हैं। अब एक नया टीजर सामने आया है। इस लेटेस्ट टीजर में फोन्स के डिजाइन का खुलासा हो गया है। कई लीक रिपोर्ट्स में फोन्स के स्मार्टफोन्स के खास फीचर्स भी सामने आ गए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Vivo V29 and Vivo V29 Pro Design

Vivo द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट टीजर में Vivo V29 और Vivo V29 Pro का डिजाइन रिवील हो गया है। टीजर कुल मिलकार 15 सेकेंड का है। इसमें लाइट ब्लू कलर का फोन्स दिख रहे हैं। एक हैंडसेट में कैमरा मॉड्यूल के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा एक बटन भी नजर आ रहा है। हालांकि, यह खुलासा नहीं किया है कि वह Vivo V29 है या प्रो मॉडल है।

दोनों स्मार्टफोन के बैक साइट के लेफ्ट में कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है। एक डिवाइस के टॉप में एक प्राइमरी सेंसर के लिए कैमरा रिंग दिया गया है। दूसरे कैमरा रिंग में LED फ्लैश के साथ दो अन्य सेंसर मिलते हैं। यह डिजाइन Vivo V29 मॉडल का हो सकता है।

 

वहीं, दूसरे हैंडसेट में कैमरा मॉड्यूल में दोनों छोटे रिंग कैमरा सेंसर के साथ दिए गए हैं और उसके नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा बटन मिल रहा है।

फोन्स के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हालिया लीक रिपोर्ट की मानें तो, Vivo V29 में 6.78 इंच का AMOLED Full HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है, जो ऑटोफोकस को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, वीवो का यह फोन 64MP के मेन कैमरा के लैस हो सकता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में Snapdragon 778G Plus चिपसेट मिल सकता है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद भी है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 4,505mAh की बैटरी दे सकती है। यह 80W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

Vivo V29 Pro Features

Vivo V29 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट भी 120 Hz होगा। डिवाइस Dimensity 8200 चिपसेट, 12GB RAM और 512GB के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी 4,600mAh की बैटरी दे सकती है। यह 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 12MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए भी फोन OIS सपोर्ट वाले 50MP कैमरे से लैस हो सकता है।

TRENDING NOW

Image- (Teaser)

दोनों फोन्स Android 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर रन करेंगे। Vivo V29 Pro फोन चीन में लॉन्च हुए Vivo S17 Pro का रीब्रांड मॉडल हो सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language