comscore

Vivo T3 5G vs Vivo T2 5G: एक-दूसरे से हैं कितने अलग? जानें यहां

Vivo T3 5G vs Vivo T2 5G: अगर आप नया वीवो टी3 5जी फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले जान लें यह नया मॉडल पिछले Vivo T2 5G से है कितना अलग।

Published By: Manisha | Published: Mar 21, 2024, 07:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo T3 5G भारत में आज हुआ लॉन्च
  • यह फोन Vivo T2 5G का है सक्सेसर
  • पुराने फोन में मिलता है बेहतर कैमरा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T3 5G स्मार्टफोन को भारत में आज 21 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo T2 5G का अपग्रेड वर्जन है। इस फोन को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए Vivo T3 5G की तुलना पिछले मॉडल Vivo T2 5G से करेंगे, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि आपके लिए कम कीमत वाला पुराना मॉडल बेस्ट साबित होगा या फिर ज्यादा कीमत वाला नया मॉडल। news और पढें: 44W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और 8GB RAM वाले Vivo फोन पर ऑफर्स की बरसारत, सस्ते में घर लाने का मौका

Vivo T3 5G vs Vivo T2 5G: Display

कंपनी ने Vivo T3 5G फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, दूसरी ओर Vivo T2 5G में 6.38 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। news और पढें: 8GB RAM, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Vivo T3 5G पर धमाल ऑफर, मिल रहा सस्ता

Vivo T3 5G vs Vivo T2 5G: Performance

परफॉर्मेंस के लिए Vivo T3 5G फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मौजूद है। टी2 फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मौजूद है।

Vivo T3 5G vs Vivo T2 5G: Camera

Vivo T3 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo T3 5G vs Vivo T2 5G: Battery

Vivo T3 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Vivo T2 5G में 4500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Vivo T3 5G vs Vivo T2 5G: Price

Vivo T3 5G फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, vivo T2 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है।