19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

5,000mAh battery और 50MP कैमरे के साथ Tecno लाया नया स्मार्टफोन, जानें फुल स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 10 4G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस हैंडसेट में स्ट्रांग बैटरी समेत कई अच्छे फीचर्स दिए हैं। आइए इसकी कीमत और खूबियों के बारे में जानते हैं।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 26, 2023, 09:10 AM IST

Tecno Spark 10 4G

Story Highlights

  • Tecno Spark 10 4G में 50MP का डुअल कैमरा है।
  • इस फोन में 18W के चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।
  • इस हैंडसेट में MediaTek Helio G37 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

Tecno ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Tecno Spark 10 4G है। यह एक किफायती सेगमेंट का मोबाइल है और इसमें कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5,000mAh battery, 50MP और 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन का इस्तेमाल किया है। Tecno Spark 10 सीरीज के तहत अब तक तीन मॉडल्स पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, जिनके नाम Tecno Spark 10C, Spark 10 5G और Spark 10 Pro हैं।

Tecno के मोबाइल डिजाइन की बात करें तो यह काफी आकर्षक लगता है। पोस्टर के मुताबिक, इस हैंडसेट को तीन कलर वेरिेएंट में पेश किया गया है, जिनके नाम Meta Black, Meta Blue और Meta Green कलर हैं। इस हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE और Bluetooth 5.0 दिया है।

Tecno Spark 10 4G के स्पेसिफिकेशन

टेक्नो के इस हैंडसेट में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया है।यह एक IPS LCD पैनल है, जो HD+ रेजोल्यूशन देता है और इसका पिक्सल 720 x 1612 है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है। इस मोबाइल में 8-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

टेक्नो के इस हैंडसेट में MediaTek Helio G37 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 4 GB / 8 GB of RAM के साथ आता है। इसमें 128Gb की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए microSD का कार्ड भी लगा सकते हैं।

Tecno Spark 10 4G की बैटरी और चार्जर

Tecno Spark 10 4G के इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के चार्जर को सपोर्ट करती है। इसमें USB-C पोर्ट मिलता है। यह फोन Android 13 ओएस पर काम करता है।

Tecno Spark 10 4G का कैमरा सेटअप

टेक्नो के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप और LED Flash लाइट दी गई है। बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट दिया है।

TRENDING NOW

Tecno Spark 10 4G price

Tecno Spark 10 4G के इस स्मार्टफोन को फिलिपींस में लॉन्च किया गया है और इस पर 90 डॉलर का प्राइस टैग इस्तेमाल किया है। जल्द ही इसे अन्य एशियाई देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Tags

Tecno

Select Language