comscore

Tecno Camon 30 5G सीरीज Amazon पर हुई टीज, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा

Tecno Camon 30 5G सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। अब इस सीरीज के फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। साइट के जरिए फोन की पहली झलक देखने को मिली है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 13, 2024, 01:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Camon 30 5G सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च
  • सीरीज में शामिल होंगे दो फोन
  • फोन Amazon पर हुए लिस्ट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Camon 30 5G सीरीज ग्लोबल मार्केट में फरवरी को लॉन्च हुई थी। अब फाइनली यह सीरीज भारत में दस्तक देने को तैयार है। ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने सीरीज के तहत तीन फोन Camon 30 5G, Camon 30 Pro 5G, और Camon 30 Premier 5G को लॉन्च किया था। हालांकि, भारत में सीरीज के तहत Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G फोन को पेश किया जाएगा, जिसकी जानकारी Amazon India के जरिए रिवील हो गई है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन का फर्स्ट लुक और फीचर्स की डिटेल्स सामने आई है। news और पढें: 512GB smartphones under 30000: 512GB स्टोरेज वाले तगड़े फोन, कीमत 30 हजार से कम

Amazon India पर Tecno Camon 30 5G सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। जैसे कि हमने बताया भारत में इस सीरीज के तहत दो फोन Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G को लॉन्च किया जाएगा। इन फोन की झलक अमेजन लिस्टिंग के जरिए सामने आ चुकी है। साथ ही इनके कुछ प्रमुख फीचर्स भी साइट के जरिए टीज हो गए हैं। news और पढें: Tecno Camon 30 5G Review: बजट में मिलेगा बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस

Tecno Camon 30 5G and Camon 30 Premier 5G specs

अमेजन लिस्टिंग के जरिए दोनों फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। इससे संकेत मिले हैं कि भारत में आने वाले फोन ग्लोबल वेरिएंट के समान होंगे। Tecno Camon 30 5G फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर को जगह दी गई है। news और पढें: Smartphones Under 20000 on Amazon: 20 हजार से कम में खरीदें धांसू फोन, एक साथ स्मार्टवॉच मिलेगी Free

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर Camon 30 Premier 5G फोन में 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, इस फोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा। फिलहाल यही फीचर्स सामने आए हैं।

Leak Feature

यदि दोनों फोन ग्लोबल मार्केट में आए मॉडल के समान होंगे, तो फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। Premier मॉडल के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। वहीं Camon 30 5G में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसके अलावा, यह फोन Mediatek Dimensity 702 प्रोसेसर से लैस होगा, वहीं Premier मॉडल में Mediatek Dimensity 8200 Ultra चिपसेट दिया जाएगा।