
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 24, 2024, 03:36 PM (IST)
Smartphones Launched this week: मार्च का तीसरा हफ्ता स्मार्टफोन के नाम रहा। इस हफ्ते बजट-रेंज से लेकर मिड-रेंज तक के कुछ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए। इस लिस्ट में Realme Narzo 70 Pro 5G, Vivo T3 5G और Lava O2 फोन शामिल है। Lava O2 इस लिस्ट का बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है। खास बात यह है कि भी फोन 20 हजार से कम की कीमत में पेश किए गए हैं। अगर आप अपने लिए इस रेंज के तहत नया फोन खरीदने की सोच रहे थे, तो आप इन 3 नए ऑप्शन के साथ जा सकते हैं। और पढें: 44W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और 8GB RAM वाले Vivo फोन पर ऑफर्स की बरसारत, सस्ते में घर लाने का मौका
Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन 19 मार्च को भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है, जिसमें फोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी के फोन में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony IMX890 सेंसर OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: 8GB RAM, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Vivo T3 5G पर धमाल ऑफर, मिल रहा सस्ता
Vivo T3 5G स्मार्टफोन 31 मार्च को भारत में लॉन्च हुआ था। इस फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो फोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony IMX882 सेंसर OIS सपोर्ट के आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Lava O2 स्मार्टफोन 23 मार्च को भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है, जिसमें फोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो लावा फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन UNISOC T616 Octa-core प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।