
Smartphone Launched in June: पिछले महीने यानी जून, 2024 में कई स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हुए थे। शाओमी से लेकर रियलमी तक, कई कंपनियों ने एक से एक अच्छे स्मार्टफोन पेश किए हैं। लिस्ट में फ्लैगशिप फोन भी शामिल है। जून में एक नया फोल्डेबल फोन भी भारत में लॉन्च हुआ है। इन फोन्स में कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। आइये, इनके बारे में जानते हैं।
Xiaomi CIVI स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट Quad Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट 12GB तक RAM और Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इस हैंडसेट में 67W फास्ट चार्जिंग वाली 4700mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 42,999 रुपये से शुरू है।
स्मार्टफोन में 16GB तक RAM के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 6.7 इंच के डिस्प्ले से लैस है। इस फोन में 120W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5500mAh की बैटरी दी है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसकी कीमत 40,999 रुपये से शुरू है।
12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 54,999 रुपये से शुरू है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट 50MP के प्राइमरी कैमरे से लैस है। इसमें 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है।
वीवो को यह फोल्डेबल फोन भी जून में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5700mAh की बैटरी दी गई है। इसमें डुअल स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की कीमत 1,59,999 रुपये है।
इस स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM मिलती है। फोन 5500mAh की बैटरी से लैस है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन 16MP के फ्रंट कैमरा से लैस है। इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू है। फोन में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language