comscore

Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट अनाउंस, 200MP कैमरे के साथ इस दिन लेगा एंट्री

Samsung Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। इस स्मार्टफोन को अगले सप्ताह बाजार में पेश किया जाना है। इसमें 200MP का कैमरा मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 08, 2025, 09:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge की आखिरकार लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसे अगले हफ्ते ग्लोबल बाजार में उतारा जाने वाला है। इसके आने से Xiaomi, Vivo और OPPO जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स को टक्कर मिलेगी। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

मिलेगा 200MP का कैमरा

सैमसंग के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Edge फोन को 13 मई 2025 को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 200MP का कैमरा मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह अब तक का सबसे पतला फोन होगा। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका

संभावित स्पेसिफिकेशन

हाल ही में आई लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस 25 में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम मिल सकती है। इसमें 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाने की संभावना है।

बैटरी और अन्य डिटेल

यह स्मार्टफोन 3900 एमएएच की बैटरी के साथ आ सकता है, जिसे 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं। इसकी डायमेंशन 158.2 x 75.5 x 5.84mm होगी।

कितनी होगी कीमत

सैमसंग की ओर से अभी गैलेक्सी एस 25 ऐज की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 1249 यूरो यानी करीब 1,17,680 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए Titanium Jet Black, Titanium Silver और Titanium Icy Blue कलर में अवेलेबल होगा।

इस डिवाइस पर भी चल रहा काम

सैमसंग इस वक्त गैलेक्सी एस 25 ऐज के अलावा Samsung Galaxy F56 5G पर भी काम कर रहा है। इस डिवाइस को गैलेक्सी एफ 55 के अग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है। लीक्स की मानें, तो फोन में पुराने मॉडल के मुकाबले अधिक क्षमता वाला कैमरा और बैटरी मिल सकती है। इस हैंडसेट को अगस्त में उतारा जा सकता है।