21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A25 5G के फीचर्स हुए लीक, कीमत भी आई सामने

Samsung Galaxy A25 5G को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच अपकमिंग मोबाइल फोन के फीचर्स और कीमत लीक हो गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 13, 2023, 02:59 PM IST

Samsung

Story Highlights

  • Samsung Galaxy A25 5G को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।
  • स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत मिड रेंज में होगी।
  • अपकमिंग फोन में 50MP का कैमरा और एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Samsung ने कुछ दिन पहले Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s को लॉन्च किया था। अब कोरियन कंपनी A-सीरीज के नए मोबाइल Samsung Galaxy A25 5G को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कई फोटो लीक हो चुकी हैं, जिनसे इसका डिजाइन रिवील हुआ। इसके साथ ही कई रिपोर्ट्स भी सामने आई, जिनसे इसकी लॉन्चिंग का पता चला। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है। इससे गैलेक्सी ए25 5जी के फीचर्स और कीमत की जानकारी मिली है।

ऐसे होंगे स्मार्टफोन के फीचर

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्सटर सुधांशू अंभोर ने Appuals के साथ मिलकर Samsung Galaxy A25 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत साझा की है। टिप्सटर के मुताबिक, सैमसंग का नया स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर दिया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस, 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी

Samsung Galaxy A25 5G में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसकी बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

कितनी होगी कीमत

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सैमसंग गैलेक्सी ए25 5जी को 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसकी कीमत 300 यूरो (करीब 26,800 रुपये) और 400 यूरो (करीब 35,700 रुपये) हो सकती है। इस फोन को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल, सैमसंग की ओर से डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

पिछले महीने लॉन्च किया यह फोन

सैमसंग ने पिछले महीने Samsung Galaxy S23 FE 5G को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखी गई है। इस फोन में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 10MP का कैमरा मिलता है। यह मोबाइल Exynos 2200 प्रोसेसर और Android 13 से लैस है।

TRENDING NOW

सैमसंग गैलेक्सी एस 23 एफई में डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language