Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 13, 2023, 02:59 PM (IST)
Samsung ने कुछ दिन पहले Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s को लॉन्च किया था। अब कोरियन कंपनी A-सीरीज के नए मोबाइल Samsung Galaxy A25 5G को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कई फोटो लीक हो चुकी हैं, जिनसे इसका डिजाइन रिवील हुआ। इसके साथ ही कई रिपोर्ट्स भी सामने आई, जिनसे इसकी लॉन्चिंग का पता चला। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है। इससे गैलेक्सी ए25 5जी के फीचर्स और कीमत की जानकारी मिली है। और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Samsung Galaxy A25 5G पर छूट, मिल रहा सस्ता
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्सटर सुधांशू अंभोर ने Appuals के साथ मिलकर Samsung Galaxy A25 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत साझा की है। टिप्सटर के मुताबिक, सैमसंग का नया स्मार्टफोन 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर दिया जाएगा। और पढें: 50MP कैमरे के साथ आया Samsung Galaxy A25 5G, देखें फोटो
सैमसंग गैलेक्सी ए25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस, 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलेगा।
Samsung Galaxy A25 5G में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसकी बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सैमसंग गैलेक्सी ए25 5जी को 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसकी कीमत 300 यूरो (करीब 26,800 रुपये) और 400 यूरो (करीब 35,700 रुपये) हो सकती है। इस फोन को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फिलहाल, सैमसंग की ओर से डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
सैमसंग ने पिछले महीने Samsung Galaxy S23 FE 5G को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखी गई है। इस फोन में 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 10MP का कैमरा मिलता है। यह मोबाइल Exynos 2200 प्रोसेसर और Android 13 से लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 23 एफई में डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।