comscore

Samsung Galaxy A16 5G Launch: 50MP कैमरा जैसे दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy A16 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसे 50MP कैमरे के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। फोन की कीमत और सभी फीचर्स नीचे दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 18, 2024, 12:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। भारतीय बाजार में गैलेक्सी ए सीरीज के कई स्मार्टफोन पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अब इस नए स्मार्टफोन ने भी मार्केट में एंट्री ले ली है। स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते यूरोप में लॉन्च किया गया है। फोन के भारतीय वेरिएंट में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। बाकी के स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च हुए वेरिएंट वाले हैं। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Samsung Galaxy A16 5G Price in India

इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है। दूसरा और टॉप वेरिएंट 8GB और 256GB स्टोरेज से लैस है। इस वेरिएंट को 21,999 रुपये में लाया गया है। Samsung Galaxy A16 5G फोन Amazon, Flipkart और कंपनी की वेबसाइट पर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पिक्सल रेजलूशन 1080 × 2340 है। हैंडसेट में Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसे 1.5TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.0 पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वॉटर और डस्ट के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। इसके अन्य फीचर्स में 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.3, GPS + GLONASS, USB Type-C Port, NFC शामिल है।