comscore

Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 5,999 रुपये से शुरू

Redmi A2 सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Redmi A1 सीरीज का ही अपग्रेड वर्जन है। इस सीरीज को 10,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है। दोनों ही फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: May 19, 2023, 11:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • सीरीज Redmi A2 और Redmi A2 Plus हुए लॉन्च
  • दोनों फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस है
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi A2 सीरीज आज भारत में लॉन्च हो गई है। Xiaomi कंपनी ने इस सीरीज में Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो कि कंपनी के बजट-फ्रेंडली मॉडल्स हैं। जैस कि नाम से समझ आता है यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Redmi A1 सीरीज का ही अपग्रेड वर्जन है। इस सीरीज को 10,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों ही फोन काफी हद-तक एक जैसे फीचर्स से लैस हैं। दोनों ही फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में। news और पढें: Realme Narzo N53 को टक्कर देगा Redmi A2, आज भारत में होगा लॉन्च

Redmi A2 Series Price in India

कंपनी ने Redmi A2 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 2GB RAM और 32GB स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये है। फोन का 2GB RAM और 64GB स्टोरेज 6,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वहीं, टॉप 4GB RAM और 64GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रुपये है।

वहीं, दूसरी ओर Redmi A2+ स्मार्टफोन को सिंगल 4GB RAM और 64GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 8,499 रुपये है। दोनों ही फोन की सेल 23 मई 2023 से शुरू होगी, जिसे आप Amazon और कंपनी की साइट से खरीद सकेंगे।

 

Redmi A2 Series Specifications

-6.5-inch HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Helio G36 प्रोसेसर
-4GB तक RAM
-64GB की इंटरनल स्टोरेज
-8MP कैमरा
-5,000mAh बैटरी

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी ए2 और रेडमी ए2 प्लस दोनों ही फोन एक जैसे फीचर्स से लैस हैं। दोनों ही फोन में 6.52-inch HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके अलावा, दोनों स्मार्टफोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इनमें 3GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया है। साथ ही ये फोन Android 13 Go Edition पर काम करते हैं। रेडमी ए2 फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि प्लस मॉडल की स्टोरेज 1TB तक एक्सपेंड हो सकती है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए2 सीरीज स्मार्टफोन्स में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 8MP का प्राइमरी और QVGA लेंस शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा।