Redmi A2 Series आज भारत में लॉन्च होगी। रेडमी की यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Redmi A1 सीरीज का अपग्रेड मॉडल होगी। इस सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर पिछले दिनों लिस्ट किया गया है, जिसमें फोन की डिजाइन के साथ-साथ कुछ फीचर्स भी रिवील हुए हैं। रेडमी ए2 सीरीज का कैमरा डिजाइन भी पिछले साल आई सीरीज की तरह दिख रही है। रेडमी का यह फोन कल यानी 18 मई को भारत में लॉन्च हुए Realme Narzo N53 को टक्कर देगा। आइए, जानते हैं Realme A2 Series के बारे में…
Redmi A2 Series Launch
रेडमी की इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Redmi A2 और Redmi A2+ लॉन्च होंगे। इस बजट स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च इवेंट रेडमी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और Youtube पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज को 19 मई को दिन के 11 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Are you excited for #DeshKaSmartphone? ❤️#PankajTripathi sure is!
Witness the launch of #RedmiA2 Series tomorrow at 11AM.Watch it here: https://t.co/GeYuwFJVj8 pic.twitter.com/tCC0k0IZI3
— Redmi India (@RedmiIndia) May 18, 2023
Redmi A2 Series के फीचर्स
रेडमी A2 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर यह फोन लिस्टेड है। इस फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। यह फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
इसके अलावा इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 8MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा होगा। वहीं, फोन में वीडियो कॉलिंग, सेल्फी आदि के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और ब्लैक में आ सकता है। कंपनी इस फोन को ‘इंडिया का स्मार्टफोन’ टैग के साथ प्रमोट कर रही है।
Redmi A1 के फीचर्स
पिछले साल लॉन्च हुआ Redmi A1 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 2GB RAM + 32GB में आता है, जिसकी कीमत 6,499 रुपये है। वहीं, इसके स्टोरेज और RAM को अपग्रेड करके बाद में Redmi A1+ के नाम से लॉन्च किया गया था। यह फोन 3GB RAM + 32GB में आता है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। Redmi A1 Series दोनों ही फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर डुअल रियर कैमरा और वाटर ड्रॉप नॉच जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इसके बैक पैनल में लेदर टेक्सचर वाली फिनिशिंग मिलती है।