
Realme NARZO N61 स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने 7000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन UNISOC T612 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है। फोन में दो कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। अगर आप कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे थे, तो रियलमी का यह फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Realme NARZO N61 फोन को 2 वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन के 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। फोन में 2 कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें Voyage Blue और Marble Black शामिल हैं। फोन की सेल 6 अगस्त दोपहर 12 बजे से Realme की वेबसाइट व Amazon पर शुरू हो जाएगी।
– 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले
-UNISOC T612 प्रोसेसर
-6GB RAM + 6GB Dynamic RAM
-128GB स्टोरेज
-6GB RAM + 6GB Dynamic RAM
-32MP का रियर कैमरा
-Android 14 बेस्ड realme UI
-5MP का फ्रंट कैमरा
-5000mAh बैटरी
-10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Realme NARZO N61 फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। डिस्प्ले में आपको 560 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन UNISOC T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 6GB RAM + 6GB Dynamic RAM का सपोर्ट मिलता है।
फोन की स्टोरेज 128GB की है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन Android 14 बेस्ड realme UI पर काम करता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language