
Realme GT5 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन के फीचर्स से जुड़ी जानकारी कंपनी पिछले कुछ दिनों से टीज कर रही थी। वहीं, अब फाइनली इस लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। कंपनी इस फोन को अपनी 5वीं सालगिरह के जश्न के मौके पर लॉन्च करने वाली है। टीज किए गए फीचर्स की बात करें, तो रियलमी का यह फोन 24GB RAM के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, इस फोन की दूसरी सबसे बड़ी खूबी इसके साथ मिलने वाली सुपरफास्ट चार्जिंग क्षमता है। यह फोन 240W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा। आइए जानते हैं लॉन्च डेट और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Realme कंपनी ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लेटेस्ट टीजर पोस्टर शेयर किया है। इस टीजर पोस्टर में जानकारी दी गई है कि Realme GT5 स्मार्टफोन 28 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इस दिन कंपनी अपनी 5वीं वर्षगांठ की स्पीच देगी और रियलमी जीटी 5 को लॉन्च करेगी।
कंपनी ने कुछ टीजर पोस्टर शेयर करके इस फोन के फीचर्स की जानकारी रिवील की थी। रियलमी जीटी 5 फोन दमदार 24GB RAM मिलेगा। इसके साथ यह फोन सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। इस फोन में 240W तक सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। लीक्स की मानें, तो रियलमी जीटी 5 फोन दो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 150W और 240W फास्ट चार्जिंग के ऑप्शन मौजूद होंगे।
पुरानी रिपोर्ट्स में रियलमी जीटी5 फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक के मुताबिक, इस फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144hz और रेजलूशन 2772×1240 पिक्सल होगा। इसके अलावा, फोन की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1450 nits की होगी। यह फोन Octa Core Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ फोन में चार रैम और स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। इनमें 8GB, 12GB, 16GB और 24GB RAM ऑप्शन मौजूद है। स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP कैमरा मौजूद हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4600mAh की होगी, जिसके साथ 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। 5080mAh बैटरी ऑप्शन के साथ 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language