comscore

Realme GT Neo 6 में मिलेगा 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 3C पर हुआ लिस्ट

Realme GT Neo 6 की लॉन्च डेट अनाउंस होने से पहले ही फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इस फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी GT Series में एक और फोन लाने की तैयारी में है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 02, 2024, 10:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme GT Neo 6 जल्द लॉन्च हो सकता है।
  • फोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है।
  • लिस्टिंग में फोन की चार्जिंग डिटेल लीक हो गई है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च हो सकता है। अभी कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में फोन के स्पेसिफिकेशन की कई डिटेल सामने आ गई है। रियलमी के एक डिवाइस को RMX3852 मॉडल नंबर के साथ 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। यह हैंडसेट Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन हो सकता है। लिस्टिंग में फोन के खास स्पेसिफिकेशन जैसे चार्जिंग डिटेल का पता चला है। इसके अलावा, Realme GT का एक और हैंडसेट Realme GT Neo 6 SE इस महीने लॉन्च हो सकता है। कंपनी द्वारा जारी किए गए पोस्टर से फोन के फ्रंट का डिजाइ रिवील हो गया है। Realme GT Neo 6 की डिटेल के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: Realme 16 Pro+ और Redmi Note 16 Pro+ फोन 200MP कैमरा के साथ देंगे दस्तक! फीचर्स लीक

Realme GT Neo 6 फोन 3C पर हुआ लिस्ट

रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग की मानें तो फोन तो VCBBOACH मॉडल नंबर वाले चार्जर के साथ टेस्ट किया गया है। यह चार्जर 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि Realme GT Neo 6 स्मार्टफोन को 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया जाएगा। news और पढें: दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होंगे ये 5 धांसू स्मार्टफोन, भर-भर के मिलेंगे फीचर्स

यह पहली बार है, जब फोन को किसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस कारण फोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

हालांकि, लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station (DCS) ने अपकमिंग फोन के खास फीचर्स बताए थे। उनके अनुसार, इस स्मार्टफोन को Qualcomm SM8635 प्रोसेसर यानी Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 1.5K होगा।

Realme GT Neo 6 SE भी होगा लॉन्च

कंपनी Realme GT Neo 6 SE स्मार्टफोन को चीन में इस महीने पेश कर सकती है। Weibo पर शेयर किए गए फोन के पोस्टर से इसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस फोन को कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन के साथ लाया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो फोन में 6.78 इंच का BOE 8T LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2780 x 1264, रिफ्रेश रेट 120hz और पीक ब्राइटनेस 6,000nits है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।