
Realme ने इस साल अगस्त में Realme GT 5 को पेश किया था। अब इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन यानी Realme GT 5 Pro को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच स्मार्टफोन मेकर ने अपकमिंग फोन का टीजर जारी किया है। इससे पुष्टि हो गई है कि डिवाइस लॉन्च होने वाला है। हालांकि, इससे फोन की लॉन्च डेट का पता नहीं चला है। इस टीजर पोस्टर से फोन के फीचर्स की भी जानकारी नहीं मिली है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में Realme GT 5 Pro लिखा है। इसके अलावा, पोस्टर से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, रियलमी ने भी अभी तक फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन लीक्स की मानें, तो इसे नवंबर के अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो Realme GT 5 Pro में 2के रेजलूशन वाला 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलेगी। वहीं, यह फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर होगा। हालांकि, सेल्फी कैमरा की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा, फोन में 5,400mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W वायर फास्ट चार्जिंग और 50MP का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
हाल ही में आई लीक्स के अनुसार, रियलमी जीटी 5 प्रो की कीमत 55 हजार से 60 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसकी असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने हाल ही में Narzo N53 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है। इस डिवाइस की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इस मोबाइल फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले और UniSoC T612 चिपसेट मिलती है। इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है।
यह मोबाइल फोन 50MP कैमरा से लैस है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language