
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 18, 2024, 02:55 PM (IST)
Realme C65 5G स्मार्टफोन का इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का पहला टीजर पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। टीजर पोस्टर के जरिए फोन की लॉन्च डिटेल और प्राइस रेंज से जुड़ी डिटेल्स रिवील की गई है। कंपनी की साइट के अलावा, इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर भी लाइव हो गई है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन खरीद के लिए कंपनी की साइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर
कंपनी ने Realme India के अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Realme C65 5G स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी दी है। इस फोन का पहला टीजर पोस्टर कंपनी ने रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर के मुताबिक, यह फोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। जैसे कि हमने बताया इस टीजर पोस्टर के जरिए फोन की प्राइस रेंज भी लॉन्च से पहले रिवील कर दी गई है। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
Experience the future at your fingertips with the lightning-fast 5G of #realmeC65 5G pic.twitter.com/L2zVK2PxSj
— realme (@realmeIndia) April 18, 2024
रियलमी का यह Realme C65 5G फोन भारत में 10 हजार से कम की कीमत में दस्तक देगा। फिहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है और न ही इसका फर्स्ट लुक रिवील किया गया है। रियलमी के अलावा, फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर भी लाइव हो गई है। इससे संकेत मिलता है कि यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा।
Realme C65 5G फोन इससे पहले लीक्स का हिस्सा रह चुका है। लीक के जरिए फोन के कई फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी है। कहा जा रहा है कि यह फोन तीन मॉडल्स में दस्तक देगा। इसमें 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM मौजूद होंगे। वहीं, स्टोरेज के मामले में इस फोन में 128GB स्टोरेज मॉडल शामिल होगा।
साथ ही फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस हो सकत है। इसके अलावा, फोन में ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन दस्तक दे सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का बैक कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। फिलहाल फोन से जुड़ी केवल यही डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई है। जल्द ही कंपनी फोन की लॉन्च डेट भी रिवील कर देगी।