Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 22, 2023, 09:19 AM (IST)
Realme ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 10T 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग थाईलैंड में हुई है और जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि यह डिवाइस Realme 9i 5G का रिब्रांडेड वर्जन है, जिसे बीते साल भारत में लॉन्च किया जा चुका है। इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा मीडियाटेक के डाइमेंसिटी प्रोसेस कार इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें स्ट्रांग बैटरी मिलती है। और पढें: 6000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
Realme 10T 5G एक आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। सामने की तरफ इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया है और बैक पैनल पर आकर्षक कैमरा लेंस कटआउट का इस्तेमाल किया है, जिसमें LED Flash लाइट भी है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन, कैमरा और कीमत को डिटेल्स में जानते हैं। और पढें: 32MP सेल्फी, 5500mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग वाले Realme GT 6T 5G पर 5000 का Discount, यहां से खरीदने पर होगा फायदा
Realme 10T 5G में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। यह 187 ग्राम वजनी है। इस डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट्स और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट्स दी गई है। इसमें 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलती है। इसमें 90.4 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है।
रियलमी के इस लेटेस्ट हैंडसेट में Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8Gb LPDDR4x RAM भी दी जाती है। इसमें 256 GB की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आती है।
Realme 10T 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेंसर है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel का है। सेकेंडरी कैमरा 2-megapixel पोर्ट्रेट और तीसरा कैमरा भी 2-megapixel का डेप्थ सेंर है। 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
Realme के इस हैंडसेट में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट, वाईफाई 6 और USB C Port जैसे फीचर्स हैं। इसमें 3.5mm का ऑडियो पोर्ट दिया है।
रियमली के इस हैंडसेट को दो वेरिएंट में पेश किया है। पहला वेरिएंट 4 GB RAM + 128 GB का है और उसकी कीमत THB 6,999 (करीब 16,779 रुपये)। दूसरा वेरिएंट 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज के साथ आता है और उसकी कीमत THB 8,999 ( लगभग 21,623 रुपये) रखी है। यह फोन दो कलर वेरिएंट इलेक्ट्रिक ब्लैक और डैश ब्लू कलर में आता है।