Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 12, 2024, 11:02 AM (IST)
Poco X6 Neo स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है। 13 मार्च, 2024 को भारतीय बाजार में यह एंट्री ले लेगा। लॉन्चिंग से पहले ही फोन के खास स्पेसिफिकेशन रिवील हो गए हैं। अब एक लोकप्रिट यूट्यूबर ने अनबॉक्सिंग वीडियो के जरिए फोन का डिजाइन और सभी फीचर्स के साथ कीमत भी बताई है। यूट्यूबर ने फोन की बैटरी और चिपसेट से लेकर डिस्प्ले तक, सभी स्पेसिफिकेशन की डिटेल दी है। वीडियो में फोन भी साफ-साफ देखने को मिल रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: YouTube ने पैरेंटल कंट्रोल्स को और पावरफुल बनाया, अब माता-पिता अब सेट कर सकते हैं Shorts देखने की टाइम लिमिट
लोकप्रिय यूट्यूबर Trakin Tech ने अपने यूट्यूब चैनल पर Poco के अपकमिंग स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग वीडियो में फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन बताए हैं। वीडियो में दी गई डिटेल उस रिपोर्ट को कन्फर्म कर रही है, जिसमें बताया गया था कि POCO X6 Neo फोन Redmi Note 13R Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। और पढें: 140 साल लंबा YouTube वीडियो बना इंटरनेट की सबसे रहस्यमयी पहेली, डिस्क्रिप्शन देख खौफ में लोग
अनबॉक्सिंग वीडियो के अनुसार, Poco X6 Neo को पतले बेजल्स देखने को मिल रहे हैं। फोन को तीन कलर ऑप्शन Blue, Black और Orange में लाया जा सकता है। इसके बैक साइड में टॉप पर आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ पोको की ब्रांडिंग भी देखने को मिल रही है। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
फोन में नीचे की तरह स्पीकर्स के साथ माइक्रोफोन और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फ्रैम के लेफ्ट साइड में सिम ट्रे और राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। इसमें टॉप पर 3.5mm का हेडफोन जैक मिल रहा है। डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल दिया गया है। स्क्रीन Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ मिल रही है।
फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबित, फोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,000 nits है। इसमें MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके दो वेरिएंट आ सकते हैं। बेस वेरिएँट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करेगा। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कुछ खबरों की मानें तो फोन की कीमत 15 हजार रुपये से 20000 रुपये के बीच में हो सकता है। हालांकि, यूट्यूबर के अनुसार, इसे भारत में 16000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा।