
पोको ने लंबे समय से चर्चा में बने POCO X5 5G को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फोन का डिजाइन शानदार है और इसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, नए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लेकर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी तक मिलती है। आपको बता दें कि इस डिवाइस को इंडियन मार्केट में उतारने से पहले ग्लोबल बाजार में पेश किया गया था।
POCO X5 5G मोबाइल फोन 6.67 इंच का पंच होल सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। पावर के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर और 8GB तक RAM व 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
पोको का नया डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें प्राइमरी लेंस 48MP का है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 13MP का कैमरा मिलता है।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए पोको एक्स 5 स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं।
पोको एक्स 5 स्मार्टफोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 21 मार्च से शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language