Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 05, 2025, 10:34 AM (IST)
POCO F7 को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन से संबंधित कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे डिवाइस में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे डिवाइस की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक पोको एफ 7 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर से जुड़ी कोई डिटेल साझा नहीं की है। और पढें: Poco F7 और X7 यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस महीने आ रहा है HyperOS 3 अपडेट
Smartprix की एक रिपोर्ट के अनुसार, POCO F7 को जून के तीसरे हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि डिवाइस से 17 या फिर 19 जून को पर्दा उठाया जा सकता है। यह डिवाइस Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। और पढें: Poco Pad X1 and Pad M1 Launched: जानिए फीचर्स और कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पोको एफ 7 में 6.83 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला LTPS डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसको IP68+IP69 की रेटिंग मिलेगी। इससे डिवाइस पानी में गिरने के बाद भी काम करेगा और धूल से खराब नहीं होगा। और पढें: Poco F8 Pro and F8 Ultra Launched: जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ
बढ़िया फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मौजूद हो सकता है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
Poco F7 में घंटो वर्किंग के लिए 7,550mAh की बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया जा सकता है।
आपको बताते चलें कि पोको ने इस साल POCO M7 5G फोन को भारत में लॉन्च किया था। यह डिवाइस बजट सेगमेंट में मौजूद है। इस फोन की कीमत 10,499 रुपये है। बेहतर व्यूइंग के लिए फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें पावरपैक्ड स्पीकर दिए गए हैं।
फोटो क्लिक करने के लिए फोन में 50MP का कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमेंSnapdragon 4 Gen 2 चिप मौजूद है। इसकी बैटरी 5160mAh है, जिसे 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।