Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 14, 2023, 01:18 PM (IST)
Poco कुछ नए स्मार्टफोन तैयार कर रहा है, जिसमें से एक Poco F5 सीरीज है। इस सीरीज के दो मोबाइल फोन Poco F5 और F5 Pro जल्द ही दस्तक दे सकते हैं। इन फोन को लेकर नई लीक्स सामने आई है, जिसमें डिवाइस का कंफिग्रेशन और कलर वेरिएंट सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन को इस साल जुलाई महीने के बाद लॉन्च किया जा सकता है। यह दोनों हैंडसेट ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे। और पढें: Poco F5 5G की पहली सेल आज, इसमें है 5000mAh की बैटरी और 64MP कैमरा, जानें कीमत
लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो टिप्स्टर Paras Guglani ने कंफिग्रेशन और कलर ऑप्शन की जानकारी शेयर की है। टिप्स्टर के मुताबिक, Poco F5 और F5 Pro में 8 GB RAM + 256 GB और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया जा सकता है। और पढें: Poco F5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन लीक, 9 मई को होगा लॉन्च
कलर वेरिएंट की बात करें तो इन दोनों फोन में ब्लैक, व्हाइट और ब्ल को पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह दोनों फोन Redmi Note 12 Turbo और Redmi K60 फोन के रिब्रांडेड वर्जन होंगे, जो पहले ही चीन में लॉन्च हो चुके हैं। और पढें: POCO F5 5G की कीमत हुई लीक, दमदार फीचर के साथ अगले महीने होगा लॉन्च
Poco F5 और F5 Pro में एक जैसे स्पेसिफिकेशन ही दिए जा सकते हैं। इन फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा 120Hz का रिफ्रेश रेटस मिलेगा। Poco F5 में FHD+ रेजोल्यूशन मिलेगा। इसके अलावा प्रो मॉडल में QHD+ रेजोल्यूशन मिलेगा। दोनों ही हैंडसेट में Android 13 OS बेस्ड MIUI 14 मिलेगा।
Poco F5 में फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही इसमें बैक पैनल पर 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। वहीं प्रो वेरिएंट में अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलेगा।
Poco F5 में Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट का मिलेगा, वहीं प्रो वेरिएंट में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह फोन LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज और 5500mAh की बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है, जिसके साथ 67W का फास्ट चार्जर मिलेगा। प्रो मॉडल में 30W का वायरलेस चार्जिंग भी मिल सकती है।