
Poco भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन 7 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Poco C51 होगा। इसके लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट को लाइव किया था, जिसे बाद में हटा दिया गया है। इसकी जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट में दी है। कुछ टिप्स्टर ने भी इस जानकारी को ट्वीट करके बताया है। ब्रांड की तरफ से कंफर्म किया जा चुका है कि पोको के इस हैंडसेट में 4GB रैम मिलेगी, जिसमें 3GB अतिरिक्त शामिल किया जा सकेगा।
पोको के इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन हाल ही में लॉन्च किए गए Redmi A2+ से मिलते जुलते हैं। इसको लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह Redmi A2+ का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा और LED Flash लाइट का इस्तेमाल किया जाएगा। आइए Poco C51 के स्पेसिफिकेशन को जानते हैं।
पोको के इस हैंडसेट में 6.52 इंच का HD+ IPS LCD स्क्रीन मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल मिलेगा। इसमें 120Hz का टच सैंपलिंग रेट्स मिलेगा। इसमें यूजर्स को स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा।
Poco C51 चिपसेट
पोको के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2.2 GHz ओक्टा कोर MediaTek Helio G36 12nm चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में यह आसानी से दूसरे ऐप्स को ऑपरेट कर पाएगा।
यह स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट में लॉन्च होगा, जो 3GB और 4GB LPDDR4X RAM होंगे। इस स्मार्टफोन में 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज देखने को मिलेगा। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
Poco C51 to launch in India on April 7
6.52-inch HD+ Display
Helio G36 processor
4GB RAM
8MP Dual rear camera
5MP front camera
Rear-mounted fingerprint sensor
Android 13 Go edition
5000mAh Battery, 10W Charging #POCOC51 pic.twitter.com/WuyySLa6R5— Tech Updates (@Techupdate3) April 4, 2023
यह स्मार्टफोन Android 13 (Go Edition) आउट ऑफ द बॉक्स में आएगा। इसमें यूजर्स को सिंपल यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा। यह एक डुअल सिम फोन है। इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी है। इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी और 10W का चार्जिंग मिलेगा। यह सिंगल चार्ज में पूरे दिन आसानी से चलेगा।
पोको के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर 8MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे एक LED Flash लाइट मिलेगी। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो f/2.2 अपर्चर के साथ लॉन्च होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language