25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OPPO Find N5 फोन 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च, मिलेगी Samsung को टक्कर

OPPO Find N5 का डिजाइन हाल ही में रिवील किया गया है। अब कंपनी ने इस फोन में मिलने वाली फास्ट चार्जिंग से जुड़ी जानकारी साझा की है। आइए नीचे जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 21, 2025, 12:27 PM IST

Oppo Find N5

OPPO Find N5 की लॉन्चिंग करीब है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया गया है। हाल ही में फोन का डिजाइन रिवील किया गया। साथ ही, दुनिया का सबसे पतला हैंडसेट होने का दावा किया गया। अब कंपनी ने वीडियो जारी कर वायरलेस चार्जिंग और आईपीएक्स रेटिंग का खुलासा किया है। हालांकि, अभी तक फाइंड एन5 की लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

मिलेगी 50W वायरलेस चार्जिंग

ओप्पो की ओर से जारी वीडियो से पता चला है कि OPPO Find N5 में 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग दी जाएगी। इससे डिवाइस तेजी से चार्ज होगा। इसके अलावा, फोन को IPX6, IPX8 और IPX9 की रेटिंग मिलेगी। इसका मतलब है कि डिवाइस पानी में गिरने के बाद काम करेगा और धूल से कभी खराब नहीं होगा।

फरवरी में देगा दस्तक

ओप्पो फाइंड सीरीज के हेड Zhou Yibao ने बताया कि फोन को फरवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। यह फ्लैगशिप डिवाइस होगा, जिससे Samsung को जोरदार टक्कर मिलेगी।

ऐसे होंगे अन्य स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ओप्पो फाइंड एन5 में 6.85 इंच का एलटीपीओ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1.5के होगा। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें फास्ट चार्जिंग वाली 5900mAh की बैटरी मिलेगी। फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट होगा। मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।

TRENDING NOW

हाल ही में लॉन्च किया यह डिवाइस

ओप्पो रेनो 13 को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और 50MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। हैंडसेट में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language