Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 07, 2023, 03:10 PM (IST)
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपना शानदार स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 चीन में लॉन्च कर दिया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फोन आज यानी 7 फरवरी को भारत में OnePlus 11R के नाम से पेश किया जा सकता है। अब प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नए मोबाइल फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ कर्व्ड डिस्प्ले और Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है। और पढें: 24GB RAM के साथ आ गया धांसू OnePlus फोन, जानें दाम
OnePlus Ace 2 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 1.5k, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ LPDDR5X RAM और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। और पढें: 24GB RAM और 1TB स्टोरेज से लैस होगा OnePlus का यह स्मार्टफोन, जल्द मार्केट लेगा एंट्री
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिया गए हैं। वहीं, इस फोन का वजन 204 ग्राम और थिकनेस 8.7mm है।
OnePlus Ace 2 को 12GB RAM+256GB स्टोरेज, 12GB RAM+512GB स्टोरेज और 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 2799 चीनी युआन (करीब 34,100 रुपये), 3099 चीनी युआन (करीब 37,800 रुपये) और 3499 चीनी युआन (करीब 42,700 रुपये) है। यह फोन कस्टमर्स के लिए सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।