Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 17, 2025, 04:25 PM (IST)
OnePlus 15R की लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। कंपनी ने OnePlus 15 लॉन्च के दौरान OnePlus 15R स्मार्टफोन को ऑफिशियली टीज कर दिया था। माना जा रहा है कि यह फोन OnePlus Ace 6 का रीब्रांडेड वर्जन होने वाला है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ ही फोन में 16GB RAM दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 7300mAh बैटरी, 16GB RAM और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ OnePlus 15 भारत में लॉन्च, देखें First Look और Top Features
हाल ही में 13 नवंबर को कंपनी ने OnePlus 15 स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया गया था। OnePlus 15 की लॉन्चिंग के दौरान ही कंपनी ने ऑफिशियली OnePlus 15R को टीज किया था। नीचे इम्बेड वीडियो में 45:54 सेकेंड्स पर आप वनप्लस 15आर का टीज देख सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने वनप्लस 15आर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह फोन अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। और पढें: OnePlus 15 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप और 16GB RAM के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
OnePlus Community, it’s game time: https://t.co/kR57J2ywyj
We are hosting a face-off gaming challenge between the OnePlus Community and the Snapdragon Insiders.
This is your moment to represent Team OnePlus, qualify online, dominate the LAN grand finale in Mumbai, and win the… pic.twitter.com/tXhmcbK402
— OnePlus India (@OnePlus_IN) November 15, 2025
कहा जा रहा है कि OnePlus 15R फोन OnePlus Ace 6 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.83 इंच का flat AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में कंपनी ने 1TB तक की स्टोरेज दी है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 7800mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।