comscore

OnePlus 15R फोन ऑफिशियली हुआ टीज, दिसंबर में मार सकता है धमाकेदार एंट्री

OnePlus 15R स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉनच हो सकता है। इस फोन को कंपनी ने OnePlus 15 लॉन्च के दौरान ऑफिशियली टीज किया था। यहां जानें कब-तक लॉन्च होगा OnePlus 15R फोन।

Published By: Manisha | Published: Nov 17, 2025, 04:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 15R की लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। कंपनी ने OnePlus 15 लॉन्च के दौरान OnePlus 15R स्मार्टफोन को ऑफिशियली टीज कर दिया था। माना जा रहा है कि यह फोन OnePlus Ace 6 का रीब्रांडेड वर्जन होने वाला है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके साथ ही फोन में 16GB RAM दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 7300mAh बैटरी, 16GB RAM और Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ OnePlus 15 भारत में लॉन्च, देखें First Look और Top Features

OnePlus 15R Launch Timeline  (Expected)

हाल ही में 13 नवंबर को कंपनी ने OnePlus 15 स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया गया था। OnePlus 15 की लॉन्चिंग के दौरान ही कंपनी ने ऑफिशियली OnePlus 15R को टीज किया था। नीचे इम्बेड वीडियो में 45:54 सेकेंड्स पर आप वनप्लस 15आर का टीज देख सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने वनप्लस 15आर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। हालांकि, कहा जा रहा है कि यह फोन अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। news और पढें: OnePlus 15 स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप और 16GB RAM के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Ace 6 Specs

कहा जा रहा है कि OnePlus 15R फोन OnePlus Ace 6 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.83 इंच का flat AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में कंपनी ने 1TB तक की स्टोरेज दी है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 7800mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।