04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nokia C12 Pro शानदार फीचर के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 8000 रुपये से कम

Nokia C12 Pro ने इंडियन मार्केट में दस्तक दी है। इस डिवाइस की कीमत 8000 रुपये से कम है। इसमें एलसीडी डिस्प्ले और 4000mAh बैटरी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 21, 2023, 03:18 PM IST

Nokia C12 Pro

Story Highlights

  • Nokia C12 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इस डिवाइस में एलसीडी डिस्प्ले और 4000mAh बैटरी जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • नोकिया के नए स्मार्टफोन की कीमत 8000 रुपये से कम है।

HMD Global ने हाल ही में C-सीरीज के तहत Nokia C12 को भारत में पेश किया था। अब कंपनी ने इस लाइनअप के दूसरे स्मार्टफोन Nokia C12 Pro को भारतीय बाजार में उतारा है। इस डिवाइस का डिजाइन साधारण है। इसमें LCD डिस्प्ले से लेकर 4000mAh बैटरी तक दी गई है। वहीं, इस फोन का मुकाबला Poco C50, Redmi A1 और Moto E13 जैसे डिवाइस से होगा।

मिलते हैं ये शानदार स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.3 इंच LCD डिस्प्ले
  • ऑक्टा-कोर चिपसेट
  • 8MP रियर कैमरा
  • 4000mAh बैटरी
  • 10W फास्ट चार्जिंग
  • Android 12 Go Edition

Nokia C12 Pro स्मार्टफोन में 6.3 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। पावर के लिए नए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB RAM के साथ 2GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह लेटेस्ट डिवाइस Android 12 गो एडिशन पर काम करता है।

स्पेशल फीचर

कंपनी ने लेटेस्ट डिवाइस में Performance optimizer नाम का फीचर दिया है, जो बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक ऐप्स को क्लोज कर देता है। कंपनी का मानना है कि इससे डिवाइस की प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ने के साथ बैटरी बैकअप भी बढ़ेगा।

कैमरा

नोकिया के नए स्मार्टफोन के रियर में केवल 8MP का कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। इसके दोनों कैमरा लेंस नाइट और पोट्रेट मोड सपोर्ट करते हैं।

बैटरी डिटेल

नोकिया सी12 प्रो स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत

Nokia C12 Pro कंपनी का किफायती स्मार्टफोन है। यह मोबाइल इस वक्त मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट 2GB RAM+64GB और 3GB RAM+64GB स्टोरेज में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 6,999 रुपये और 7,499 रुपये है। इसे लाइट मिंट, चारकोल और Dark Cyan कलर में खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language