comscore

Motorola Edge 70 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, पेंसिल से भी पतला होगा फोन

Motorola Edge 70 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट फाइनली कंफर्म हो गई है। फोन की सेल flipkart पर उपलब्ध होगी। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 08, 2025, 01:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 70 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का सबसे पतला फोन होने वाला है, जो कि पेंसिल से भी पतला होगा। कंपनी ने रिवील कर दिया है कि यह 5.99mm पतला होगा। Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स व लुक सामने आ चुका है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाने वाला है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Motorola Edge 70 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, पेंसिल से भी होगा पतला

Moto India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Motorola Edge 70 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च होगा, जिसकी सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड साइट लाइव कर दी गई है, जिसके जरिए फोन का लुक और फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। news और पढें: Motorola Edge 70 बड़ी बैटरी के साथ भारत में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत

Motorola Edge 70 Specs

Flipkart साइट के जरिए Motorola Edge 70 फोन के सभी फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। साथ ही इसमें 4500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलने वाली है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होने वाला है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा व 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का ही फ्रंट कैमरा मिलने वाला है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। इस फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग को भी जगह मिलने वाली है। यह फोन Android 16 के साथ आ सकता है, जिसके साथ कंपनी फोन में 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रोवाइड करेगी। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 + IP69 रेटिंग भी मिलने वाली है।