
Moto G54 5G स्मार्टफोन अगले महीने ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाला है। इस डिवाइस की अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे फोन के डिजाइन और कीमत का पता चला है। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे मोटो जी 54 5जी के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन का पता चला है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं…
Appuals ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Moto G54 5G 6.5 इंच का फुल HD LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसकी स्क्रीन 2400 x 1080 pixels पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करेगी। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। अच्छी परफोर्मेंस के लिए फोन को MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ पेयर किया जाएगा। फोन को Android 13 पर आधारित MyUX के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि Moto G54 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 8GB + 128GB और 12GB + 256GB मॉडल शामिल होंगे। वहीं, इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की संभावना है।
Moto G54 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा, जो फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आएगा। इसके अलावा, सेटअप में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 8MP का कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
मोटो जी 54 5जी में 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी 30W के वायर्ड टर्बोचार्जिंग से लैस होगी। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल बैंड वाई-फाई, 3.5mm ऑडियो जैक, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.3 और USB-C 2.0 पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे। साथ ही, हैंडसेट में SD कार्ड स्लॉट मिल सकता है।
Moto G54 5G फोन 5 सितंबर को चीन में लॉन्च होने वाला है, लेकिन अभी तक कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है। अब तक सामने आई लीक्स की मानें, तो अपकमिंग मोबाइल फोन की कीमत 25 हजार से कम रखी जा सकती है। इस फोन की असल कीमत की जानकारी ऑफिशियल लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language