
Lava Storm 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को प्रीमियम लुक दिया गया है। परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए नए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में MediaTek का प्रोसेसर और Android 13 ओएस का सपोर्ट दिया गया है। इसका मुकाबला भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Oppo, Realme, Vivo, Samsung और Realme के डिवाइस से होगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं लावा स्ट्रॉम 5जी के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले
MediaTek Dimensity 6080
8GB रैम
128GB स्टोरेज
50MP कैमरा
16MP सेल्फी
लावा स्ट्रॉम 5जी एंड्रॉइड 13 (Android 13) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए लावा स्ट्रॉम 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।
लावा ने स्ट्रॉम 5जी मोबाइल फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। इसको 33W फास्ट चार्जिंग के जरिए फटाफट चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
लावा स्ट्रॉम 5जी की कीमत 14,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगी। इसकी सेल Amazon India पर 28 दिसंबर से शुरू होगी। खरीदारी करने पर डिस्काउंट ऑफर भी मिलेंगे।
आखिर में बताते चलें कि लावा ने नवंबर में Lava Blaze 2 5G को पेश किया था। इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इस मोबाइल फोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 720×1,600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और 6GB तक रैम दी गई है।
फोन के रियर में 50MP का कैमरा मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language