comscore

Lava Blaze Pro 5G रंग बदलने वाले बैक-पैनल के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Lava Blaze Pro 5G ने इंडियन मार्केट में दस्तक दे दी है। इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला शानदार डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की जंबो बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 26, 2023, 12:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Blaze Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है।
  • इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में है।
  • इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस डिवाइस का बैक-पैनल रंग बदलता है। इसका डिजाइन Lava के मौजूदा फोन से मिलता-जुलता है। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में MediaTek का सुपर-फास्ट प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, 5G मोबाइल में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस बजट सेगमेंट में Xiaomi, Samsung, Vivo और Oppo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन को जोरदार टक्कर देगा। आइए आर्टिकल में जानते हैं ब्लेज प्रो 5जी के फीचर और कीमत के बारे में… news और पढें: Lava Blaze Pro 5G Review: सस्ते देसी 5G स्मार्टफोन में है कितना दम?

ऐसे हैं Lava Blaze Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

1. 6.78 इंच डिस्प्ले
2. MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर
3. 8GB रैम
4. 128GB इंटरनल स्टोरेज
5. 5000mAh बैटरी
6. Android 13 news और पढें: सस्ते देसी 5G फोन की पहली सेल, मिल रहा बंपर ऑफर

लावा ब्लेज प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें यूजर्स को बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो EIS से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

लावा का नया स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ-साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम दी गई है, जिसे 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Lava Blaze Pro 5G फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। इसको 33W के फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Lava Blaze Pro 5G की कीमत

लावा ब्लेज प्रो 5जी स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस की पहली सेल 3 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर शुरू होगी।

Lava Blaze 2 Pro 4G की डिटेल

बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने इस महीने की शुरुआत में Lava Blaze 2 Pro 4G को लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है। इस 4जी फोन में LCD डिस्प्ले और UNISOC T616 चिपसेट मिलता है। साथ ही, मोबाइल में Mali G57 GPU दिया गया है। यह डिवाइस Android 13 पर काम करता है।

फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। पावर के लिए हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है।