16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Blaze 2 हुआ लॉन्च, 11GB RAM के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Lava Blaze 2 बजट स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में 11GB तक RAM, 128GB तक स्टोरेज, 5000mAh बैटरी जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। फोन की पहली सेल 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 10, 2023, 12:06 PM IST

LAVA-Blaze-2-11

Story Highlights

  • Lava Blaze 2 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया।
  • लावा का यह बजट फोन 11GB RAM सपोर्ट के साथ आता है।
  • फोन में 5000mAh बैटरी जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

Lava Blaze 2 बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। देसी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया था। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Lava Blaze का अपग्रेड मॉडल हैं। फोन के डिजाइन से लेकर हार्डवेयर फीचर्स में कई तरह के इंप्रूवमेंट्स देखने को मिलेंगे। लावा का यह फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में आता है। फोन में 11GB तक RAM सपोर्ट, 128GB तक स्टोरेज, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Lava Blaze 2 में 6.5 इंच का HD+ LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है। लावा के इस बजट फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलता है। फोन के बैक में ग्लास फिनिश डिजाइन दी गई है। इस बजट फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। साथ ही, कंपनी इसके साथ Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देती है। इसके अलावा इस फोन में ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग फीचर भी मिलता है।

लावा का यह स्मार्टफोन Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ आता है। इस प्रोसेसर को AnTuTu बेंचमार्क पर 250k से ज्यादा का स्कोर मिला है। इस बजट फोन में 6GB RAM मिलता है, जिसके साथ 5GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर दिया गया है। यह फोन 128GB UFS 2.2 स्टोरेज फीचर को सपोर्ट करता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

Lava Blaze 2 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ भारतीय ब्रांड ने 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जिसके साथ एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट फीचर मिलता है।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत?

Lava Blaze 2 एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। फोन को तीन कलर वेरिएंट्स- ग्लास ब्लू, ग्लास ब्लैक और ग्लास ऑरेंज में खरीद सकेंगे। इस फोन की पहली सेल 18 अप्रैल को दिन के 12 बजे Amazon पर आयोजित की जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language