
iQOO Z8 को AnTuTu सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन के मुख्य फीचर्स लीक हुए हैं। इससे पहले इस अपकमिंग स्मार्टफोन का कलर ऑप्शन लीक हुआ था। iQOO Z7 Series को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। इस सीरीज का प्रो मॉडल 31 अगस्त को भारतीय बाजार में दस्तक देगा। कंपनी ने इस फोन के कई फीचर्स मैक्रो पेज पर लिस्ट किए हैं। iQOO Z8 को AnTuTu पर मॉडल नंबर V2314A के नाम से लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और चार्जिंग समेत सभी डिटेल्स लीक हुए हैं।
भारतीय टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekd) द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यह फोन 6.6 इंच के FHD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में MediaTek Dimensity 8200 Chip मिलेगा। फोन में 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 का सपोर्ट मिल सकता है। iQOO का यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 120W USB Type C वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
iQOO Z8 V2314A 5G appears on AnTuTu benchmark.
Specifications
📱 6.6″ FHD+ IPS LCD display
144Hz refresh rate
🔳 MediaTek Dimensity 8200 chip
LPDDR5 RAM, UFS 3.1 storage
Mali G610 MC6 GPU
🍭 Android 13
📸 64MP OIS+2MP rear
📷 16MP front camera
🔋 5000mAh battery
⚡ 120 watt… pic.twitter.com/Y2vlnWlINV— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) August 22, 2023
iQOO Z8 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 64MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का एक और कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सपोर्ट करेगा।
AnTuTu बेंचमार्किंग वेबसाइट पर iQOO Z8 V2314A 5G स्मार्टफोन को 9,72,222 का स्कोर मिला है। फोन के CPU परफॉर्मेंस के लिए 2,86,473 अंक दिए गए हैं। वहीं, इसके GPU का स्कोर 2,40,807 है और मेमोरी के लिए इस फोन को 2,21,449 अंक दिए गए हैं। वहीं, UX के लिए इस फोन को 2,23,493 स्कोर दिया गया है।
चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) के मुताबिक, इस फोन को अगले महीने चीनी बाजार में पेश किया जा सकता है। इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत CNY 1,599 यानी लगभग 18,400 रुपये हो सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language