
iQOO भारत में नया स्मार्टफोन iQOO Z10x 5G लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस डिवाइस को लो-मिड रेंज सेगमेंट में उतारा जा सकता है। अब खबर है कि अपकमिंग हैंडसेट को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से लॉन्चिंग का संकेत मिल रहा है, लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक फोन की कीमत, लॉन्च या फिर फीचर को लेकर कोई डिटेल नहीं दी गई है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO Z10x 5G इस समय BIS (Bureau of Indian Standards) पर मौजूद है। इस हैंडसेट का मॉडल नंबर I2404 है। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा, जहां इसका मुकाबला Xiaomi, OPPO और Realme जैसी कंपनियों के हैंडसेट्स से होगा।
सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है और न ही सटीक लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में मोबाइल फोन की लॉन्चिंग को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आइक्यू जेड10एक्स में 12GB रैम और मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस हैंडसेट में Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलने की संभावना है।
बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू इस वक्त जेड10एक्स के अलावा निओ 10आर को भी पेश करने वाला है। इस हैंडसेट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसकी माइक्रो-साइट शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है।
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसमें Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। हैंडसेट में दमदार बैटरी भी मिल सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language