02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 9 Pro 5G दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

IQOO Neo 9 Pro 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन डुअल टोन कलर और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा। इसकी सेल अमेजन के जरिए की जाएगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 22, 2024, 12:43 PM IST

iQoo Neo 9 Pro 5G

Story Highlights

  • iQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिल रहा है।
  • स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
  • इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मिंड रेंज सेगमेंट में पेश किया है।

iQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन आज यानी 22 फरवरी, 2024 को लंबे इंतजार के बाज लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी। कंपनी ने इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को की शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल रहा है। इसके अलावा, फोन Snapdragon प्रोसेसर के साथ आया है। फोन को लाइव इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

iQOO Neo 9 Pro 5G Price in India

iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। इस वेरिएंट को कंपनी ने 35,999 रुपये में लॉन्च किया है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 37,999 रुपये में आया है। वहीं, 12GB RAM और 356GB इंटरनल स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।

बता दें कि 26 फरवरी तक 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए मैमोरी अपग्रेड ऑफर मिल रहा है। पहली सेल में फोन पर 2000 रुपये की छूट है। यह ऑफर HDFC और ICICI बैंक के कार्ड पर है।

स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Fiery Red और Conqueror Black में लॉन्च हुआ है। फोन डुअल टोन और प्रीमियम लेदर फिनिश के साथ आया है। बता दें कि स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भारत में पहले से ही शुरू हो गई थी। इसकी सेल से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर 22 फरवरी से सभी लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। प्री-बुकिंग वाले ग्राहक इसे आज दोपहर 1 बजे से खरीद पाएंगे।

स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच का पंच होल फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक है। स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 3000 nits है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कैमरा सेटअप भी है दमदार

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX920 मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है।

प्रोसेसर और बैटरी है पावरफुल

इसके अलावा, स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6K VC कूलिंग सिस्टम और Q1 सुपरकम्प्यूटिंग चिप दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड Funtounch OS पर रन करता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5160mah की बैटरी दी है। यह 120W FlashCharge सपोर्ट के साथ आती है।

TRENDING NOW

फोन को 50 प्रतिशत चार्ज होने में 11 मिनट का समय लगता है। इसमें 12GB तक RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन में रैम बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language