Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 06, 2025, 01:59 PM (IST)
iQOO Neo 10 In the image for representational purpose only
iQOO Neo 10S स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। स्मार्टफोन बड़े डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। वीवो के सब ब्रांड iQOO अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 11S को इस साल की दूसरी तिमाही में पेश कर सकती है। नई लीक में लोकप्रिय टिप्स्टप ने स्मार्टफोन की डिस्प्ले और चिपेसट का खुलासा कर दिया है। आइये, जानते हैं। और पढें: 7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाला iQOO फोन 4000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें Classic Deal
Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station ने बताया है कि स्मार्टफोन को 2025 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। रियलमी के इस हैंडसेट में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
इसके अलावा, iQOO के इस 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, अभी तक टिप्स्टर ने स्मार्टफोन का नाम रिवील नहीं किया है। हालांकि, फीचर्स देखकर लग रहा है कि यह iQOO Neo 10S है।
टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। फोन की सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO Neo 10S स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Neo 10 और Neo 10 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। यह रेजलूशन 1.5k और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन्स में 6,100mAh की बैटरी दी गई है। फोन्स 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। उम्मीद है कि जल्द कंपनी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। साथ ही, फोन को टीज करना भी शुरु कर सकती है। इससे स्मार्टफोन का डिजाइन और खास फीचर्स लॉन्च से पहले ही कन्फर्म हो जाएंगे।