06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 10S फोन में मिलेगा 6.82 इंच का डिस्प्ले! होगा मिड रेंज स्मार्टफोन

IQOO Neo 10S को जल्द लॉन्च किया जाना है। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। फोन में बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 06, 2025, 01:59 PM IST

iQOO Neo10

iQOO Neo 10S स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। स्मार्टफोन बड़े डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। वीवो के सब ब्रांड iQOO अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 11S को इस साल की दूसरी तिमाही में पेश कर सकती है। नई लीक में लोकप्रिय टिप्स्टप ने स्मार्टफोन की डिस्प्ले और चिपेसट का खुलासा कर दिया है। आइये, जानते हैं।

iQOO Neo 10S Specs Tipped

Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station ने बताया है कि स्मार्टफोन को 2025 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 2K रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। रियलमी के इस हैंडसेट में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा, iQOO के इस 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, अभी तक टिप्स्टर ने स्मार्टफोन का नाम रिवील नहीं किया है। हालांकि, फीचर्स देखकर लग रहा है कि यह iQOO Neo 10S है।

टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा। फोन की सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO Neo 10S स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा।

TRENDING NOW

iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Neo 10 और Neo 10 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। यह रेजलूशन 1.5k और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन्स में 6,100mAh की बैटरी दी गई है। फोन्स 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। उम्मीद है कि जल्द कंपनी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है। साथ ही, फोन को टीज करना भी शुरु कर सकती है। इससे स्मार्टफोन का डिजाइन और खास फीचर्स लॉन्च से पहले ही कन्फर्म हो जाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language