08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO 13 India Launch Date: 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा स्मार्टफोन

IQOO 13 India Launch Date: चीन के बाद अब iQOO 13 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आएगा। इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Nov 08, 2024, 12:30 PM IST

iQOO 13

iQOO 13 की लॉन्च डेट आ गई है। फोन को चीन में लॉन्च किया जाने के बाद अब यह भारतीय बाजार में एंट्री के लिए तैयार है। कुछ समय पहले कंपनी ने कन्फर्म किया था कि कंपनी फोन को दिसंबर, 2024 में लॉन्च करेगा। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। स्मार्टफोन दिसंबर, 2024 के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC के साथ आने वाला दूसरा स्मार्टफोन होगा। इसकी लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें।

iQOO 13 India Launch

iQOO India के CEO Nipun Marya ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके स्मार्टफोन की लॉन्च डेट बताई है। कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन 3 दिसंबर, 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि स्मार्टफोन के लिए माइक्रो वेबसाइट लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लाइव कर दी गई है। इसका मतलब है कि फोन की बिक्री कंपनी की ऑफिशिय वेबसाइट के अलावा अमेजन के जरिए की जाएगी।

स्मार्टफोन के कन्फर्म फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन के बाद Snapdragon 8 Elite SoC प्रोसेसर के साथ आने वाला यह दूसरा स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा, इस फोन में Q2 supercomputing चिपसेट मिलेगा। फोन में 2k सुपर रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्रै में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि फोन का एक Legend Edition एडिशन भी आएगा। इसके लिए कंपनी ने BMW के साथ साझेदारी की है।

इस स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का पेरीस्कोर टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। iQOO 13 स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6150mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह 30 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language