
iPhone के लिए Apple ने हाल ही में iOS 17.3 अपडेट रोल आउट किया है। इस अपडेट के साथ iPhone 15 Series में यूजर्स को आ रही दिक्कत को दूर किया गया था। हालांकि, iPhone के लिए आया यह नया अपडेट कई यूजर्स के लिए टेंशन बन गया है। इस अपडेट के बाद कई यूजर्स के आईफोन रात में ऑटोमैटिकली बंद हो जा रहे हैं। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी शिकायत की है। कई यूजर्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि नए अपडेट के बाद उनके iPhone में यह अजीबोगरीब परेशानी आई है। रात में कुछ घंटों के लिए उनके आईफोन अपने आप शटडाउन हो जा रहे हैं। इसकी वजह से उनके iPhone का अलॉर्म ऑफ नहीं हो रहा है।
यूजर्स ने बताया कि सुबह उन्हें आईफोन इस्तेमाल करने के लिए पासकोड दर्ज करना पड़ता है। आम तौर पर आईफोन शटडाउन होने के बाद पासकोड दर्ज करना होता है। फोन शटडाउन होने की वजह से यूजर्स द्वारा फोन में लगाया गया अलार्म लगातार बजता रहता है। यूजर्स को इस तरह की परेशानी का कभी सामना नहीं करना पड़ा था।
कई iPhone यूजर्स ने Reddit और X पर फोन में आ रही इस दिक्कत के बारे में शेयर की है। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन यूजर्स का अलार्म सुबह में दो बार बजने के बाद ऑफ नहीं हो रहा है। इससे पहले कभी ऐसी दिक्कत सामने नहीं आई थी। कई यूजर्स ने अपने iPhones के रात में ऑटो शटडाउन होने की शिकायत भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की है। iOS 17 के लेटेस्ट अपडेट के साथ ज्यादातर iPhone 15 Series यूजर्स को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Apple ने फिलहाल iPhone यूजर्स को आ रही इस दिक्कत के बारे में कुछ नहीं कहा है। इसके अलावा यह भी कंफर्म नहीं है कि लोगों के आईफोन में यह दिक्कत लेटेस्ट iOS अपग्रेड की वजह से हो रही है या फिर इसकी वजह कुछ और है। एप्पल iPhone 15 सीरीज को पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है। 22 सितंबर 2023 से यह सीरीज कई देशों में सेल के लिए उपलब्ध हो गई थी। यूजर्स ने जब से नया iPhone खरीदा है, उन्हें कोई न कोई नई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language