
Infinix ZERO Series Mini Tri-Fold से पर्दा उठ गया है। बता दें कि यह कंपनी का तीन बार फोल्ड होने वाला कॉन्सेप्ट डिवाइस है। इसे बेहद यूनिक डिजाइन के साथ लाया गया है। कंपनी ने 3 मार्च, 2025 से शुरू होने वाले MWC 2025 (Mobile World Congress) से पहले ही तीन बार फोल्ड होने वाले फोन को पेश कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक, केवल Huawei का Mate XT अल्टीमेट डिजाइन ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन ही बाजार में उपलब्ध है। सैमसंग भी जल्द अपना ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लाने वाली है। आइये, Infinix के इस कॉन्सेप्ट के बारे में डिटेल में जानते हैं।
नए Infinix ZERO Series Mini Tri-Fold को ट्रिपल-फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें डुअल हिंज दिए गए हैं, अपने लंबवत रूप से फोल्ड और अनफोल्ड होते हैं। डिवाइस में एक आउटवर्ड-फोल्डिंग डिजाइन भी मिलता है और इसमें एक ‘इनोवेटिव स्ट्रैप’ एक्सेसरी भी शामिल हैं। इस एक्सेसरीज की मदद से फोन को आसानी सेवर्कआउट ट्रैकिंग के लिए जिम उपकरण या साइकिल के हैंडलबार से जोड़ा जा सकेगा।
ट्रांसशन होल्डिंग्स की सब-ब्रांड Infinix ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज के जरिए इनफिनिक्स जीरो सीरीज मिनी ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट डिवाइस की घोषणा की है। इनफिनिक्स ने कहा कि ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल फोन, डिवाइस को स्मार्टफोन से हैंड्स-फ्री डिस्प्ले और कॉम्पैक्ट कैमरा में बदल सकता है।
ब्रांड ने ऐसी कई फोटोज शेयर की हैं, जो बताती हैं कि हैंडसेट वियरेबल्स और अन्य लाइफस्टाइल गैजेट्स के रिप्लेसमेंट की तरह काम करेगा। फोल्ड होने पर ट्राई-फोल्ड कॉन्सेप्ट फोन का डिस्प्ले तीन अलग-अलग साइज में दिखाई देगा। फोल्ड होने पर ट्राई-फोल्ड फोन का डिजाइन Infinix Zero Flip जैसा होगा। प्रोटोटाइप में स्क्रीन पर होल पंच कटआउट है और इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है।
Infinix ने Infinix Zero Series Mini Tri-Fold की लॉन्च डेट या स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि कंपनी MWC 2025 में कॉन्सेप्ट फोन के बारे में अधिक जानकारी शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language