comscore

Infinix Smart 9 HD की लॉन्च डेट अनाउंस, जबरदस्त फीचर्स के साथ देगा इस दिन दस्तक

Infinix Smart 9 HD की इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64GB स्टोरेज, 13MP का कैमरा और एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी कीमत बजट रेंज में रखी जाने की उम्मीद है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 23, 2025, 10:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Smart 9 HD की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन को इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसने 2,50,000 ड्रॉप टेस्ट पास किए हैं, जिससे पता चलता है कि इसकी बॉडी बहुत मजबूत है और गिरने पर भी खराब नहीं होगी। लीक्स की मानें, तो अपकमिंग मोबाइल फोन में डुअल स्पीकर से लेकर 5000mAh तक की जंबो बैटरी मिलेगी। इसका मुकाबला बजट रेंज में शाओमी, लावा और टेक्नो जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा। news और पढें: 13MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले इस नए सस्ते स्मार्टफोन की पहली सेल आज, मिलेगा डिस्काउंट

Infinix Smart 9 HD Launch Date

शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर एक्टिव माइक्रो-साइट के अनुसार, इनफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी को 28 जनवरी, 2025 के दिन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसे ‘Swag SE Solid’ टैगलाइन से टीज भी करना शुरू कर दिया गया है। news और पढें: Infinix Smart 9 HD Launch: 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ फोन, कीमत 7000 से कम

कैसे होंगे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने अभी तक स्मार्ट 9 एचडी के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन डीटीएस ऑडियो सपोर्ट करने वाले डुअल स्पीकर के साथ आएगा। फास्ट वर्किंग के लिए डिवाइस में Unisoc T606 चिपसेट, 64GB स्टोरेज और 4GB तक रैम मिल सकती है। news और पढें: Infinix Smart 9 HD की इंडिया लॉन्च डेट लीक, तस्वीरों में दिखी पहली झलक

फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 13MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसमें 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

इनफिनिक्स के इस अपकमिंग मोबाइल में 5000mAh का बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

Infinix Hot 50 5G की डिटेल

इनफिनिक्स ने पिछले साल सितंबर में Infinix Hot 50 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 128GB स्टोरेज और 8GB तक रैम दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, शानदार फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में 48MP का बैक और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।