
Infinix ने भारत में Infinix Note 50s 5G को लॉन्च कर दिया है। यह पहला डिवाइस है, जिसके बैक-पैनल से खुशबू आती है। इसके लिए Energizing Scent-Tech तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्ड की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत की डिटेल…
Infinix Note 50s कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है। इस डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। प्रोटेक्शन के लिए हैंडसेट पर Gorilla Glass 5 लगाया गया है। इसकी स्क्रीन TUV सर्टिफाइड है। सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
इस स्मार्टफोन में फोटो क्लिक करने के लिए LED फ्लैश लाइट के साथ 64MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके जरिए 4के वीडियो शूट की जा सकती है। इसमें 10X जूम मिलता है। इसके अलावा, सेल्फी क्लिक करने के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है।
नोट 50एस के बैक-पैनल में स्पेशल Scent Tech फीचर दिया गया है। इसकी खासियत है कि इससे बहुत खुशबू आती है, जो लंबे समय तक बनी रहती है। इसको MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड भी मिला है। साधारण शब्दों में कहें तो गिरने पर इसकी बॉडी को जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में Android 15 पर काम करने वाला XOS 15 यूआई दिया गया है। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Infinix Note 50s 5G+ फोन Marine Drift Blue, Titanium Grey और Ruby Red कलर में अवेलेबल है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 17,999 में मिल रहा है। इसकी सेल Flipkart पर 24 अप्रैल से शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language