28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix Hot 30i फोन 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत Rs 9000 से भी कम

Infinix Hot 30i स्मार्टफोन को फाइनली आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे 10 हजार से कम की कीमत में पेश किया गया है। जानें फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन व उपलब्धता से जुड़ी सभी जानकारी।

Published By: Manisha

Published: Mar 27, 2023, 12:41 PM IST

Infinix phone launch

Story Highlights

  • Infinix Hot 30i फोन में मिलता है 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले
  • फोन की रैम 16GB तक की है
  • फोन की सेल Flipkart पर होगी उपलब्ध

Infinix Hot 30i को फाइनली कंपनी के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनफिनिक्स के इस फोन में यूजर्स को 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16GB तक RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। जानें फोन की कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Infinix Hot 30i Price in India and Availability

कंपनी ने Infinix Hot 30i स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जो हैं- ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज। वहीं, फोन की सेल 3 अप्रैल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर उपलब्ध होगी।

 

Infinix Hot 30i Specifications

-6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले

-MediaTek Helio G37 प्रोसेसर

-16GB RAM

-50MP कैमरा

-5000mAh बैटरी

इनफिनिक्स स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 nits की है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की RAM को वर्चुअली एक्सपेंड भी किया जा सकेगा, जो कि 16GB RAM तक एक्सपेंड होगी। वहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी + AI लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में LED फ्लैश भी मिलता है। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर पूरे दिनभर की यूसेज देता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language