Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 03, 2025, 12:37 PM (IST)
Infinix GT 30 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह जीटी-सीरीज का नया गेमिंग स्मार्टफोन है। इसे Cyber Mecha 2.0 डिजाइन दिया गया है। इसके रियर पैनल में 10 LED लाइट मिलती हैं, जिन्हें यूजर अपनी पसंद से कस्टामाइज कर सकते हैं। प्रमुख फीचर्स पर नजर डालें, तो फोन में वर्चुअल रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। पावर के लिए स्मार्टफोन में Dimensity 8350 Ultimate चिप और 144Hz वाली AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAH की बैटरी दी गई है। और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन
इनफिनिक्स के मुताबिक, Infinix GT 30 Pro को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इस डिवाइस के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन का 12GB+256GB मॉडल 26,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन की सेल 12 जून से शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर शुरू होगी। और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम
Infinix GT 30 Pro में 6.78 इंच का 1.5के रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और टच सैम्पलिंग रेट 2160Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तय की गई है। सुरक्षा के लिए स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 7i ग्लास लगाया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 से लैस XOS 15 पर काम करता है। और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
मल्टी-टास्टिंग और बेहतर गेमिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर और Mali-G615 MC6 GPU दिया गया है। इस फोन की स्टोरेज 256GB है। इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में Stereo स्पीकर मिलते हैं।
इनफिनिक्स के नए गेमिंग फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें पहला 108MP का मेन लेंस है। इसका अपर्चर f/1.89 है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इस लेंस का अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का कैमरा दिया गया है।
कंपनी ने जीटी 30 प्रो स्मार्टफोन में 5500mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसको 45W वायर फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 188 ग्राम और डायमेंशन 163.7×75.8×7.99mm है।