
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 02, 2025, 06:24 PM (IST)
Honor X9c 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी पिछले काफी समय से इस फोन की इंडिया लॉन्चिंग को टीज कर रही थी। अब फाइनली कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। इस फोन को आप Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। अमेजन के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए 108MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 6600mAh की होगी, जिसके साथ आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन स जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा
कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए Honor X9c 5G की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 7 जुलाई को लॉन्च होगा। इस फोन को आप Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। कंपनी इस फोन को Jade Cyan और Titanium Black कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है। फोन में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन दस्तक देगा। और पढें: 10 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत
☔ Kerala or Mumbai Rains, #HONORX9c5G has you covered
💧 360° splash protection
🛡️ Built for unpredictable weather#WeatherChallengewithX9c
*T&C apply 🔗 https://t.co/xQxBmlHOWX pic.twitter.com/BRP7tZCk3f— Honor India (@HiHonorIndia) July 1, 2025
Honor X9c 5G के फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह Qualcomm’s Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
👶 “Daddy’s phone fell again!”
😌 No sweat – #HONORX9c5G survives:
✓ 2m drops
✓ Potholes
✓ Everyday accidents#SurvivalOfTheFittest *T&C apply 🔗https://t.co/xQxBmlHOWX pic.twitter.com/op7FWvBeFe— Honor India (@HiHonorIndia) June 30, 2025
Trending Now
फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा 3x जूम के साथ दस्तक देगा। फोन की बैटरी 6600mAh की होगी, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP65 रेटिंग मिलती है। इसके अलावा, फोन में कई एआई फीचर्स मौजूद होने वाले हैं।