Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 12, 2025, 09:45 AM (IST)
Honor X7c 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन को जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाने वाला है। इसका टीजर भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर लाइव हो गया है। इस लिस्टिंग से फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स रिवील हो गए हैं। हालांकि, अभी तक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। आपको बा दें कि हॉनर के इस मोबाइल फोन को भारत से पहले कई देशों में पेश किया जा चुका है। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी गई है। और पढें: Honor मचाएगा तहलका, 10,000mAh बैटरी वाला दूसरा फोन लाने की है तैयारी!
अमेजन की लिस्टिंग के अनुसार, Honor X7c 5G को इस महीने के अंत तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसको 5-स्टार ड्रॉप रसिस्टेंट प्रोटेक्शन मिला है। यानी कि इसकी बॉडी बहुत मजबूत है और यह गिरने पर भी नहीं टूटेगी। और पढें: Honor 500 16GB रैम और Snapdragon 8s Gen 4 से होगा लैस, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट
इस स्मार्टफोन में 8GB रैम, वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसमें 300 प्रतिशत हाई-वॉल्यूम मोड मिलेगा। क्लियर फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिया जाएगा। वहीं, यह फोन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा
Honor का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 5200mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा। इसको 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ Honor Magic Capsule फीचर भी मिलेगा, जो iPhone के Dynamic Island फंक्शन की तरह काम करता है।
हॉनर ने फिलहाल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 15 से 20 हजार के बीच रखी जाने की उम्मीद है। यह ग्राहकों के लिए व्हाइट और ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।
बता दें कि हॉनर ने पिछले महीने यानी जुलाई में Honor X9c को भारत में लॉन्च किया था। इस 5जी स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। इस हैंडसेट में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। बढ़िया फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया गया है। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 और 66W फास्ट चार्जिंग वाली 6600mAh बैटरी मिलती है।