
Honor मार्केट में जल्द नया स्मार्टफोन Honor GT Pro लेकर आने वाला है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी लीक्स और रिपोर्ट्स पिछले कई दिनों से सामने आ रही हैं। इनसे अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। अब डिवाइस में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है।
जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, Honor GT Pro स्मार्टफोन 1.5के रेजलूशन वाले 6.78 इंच के फ्लैट डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फास्ट प्रोसेसिंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite चिप दी जाने की संभावना है।
हॉनर के इस मोबाइल फोन में 6000 या 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसको 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
पिछली लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो Honor GT Pro को इस साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। इसके आने से Realme, Samsung और OPPO जैसी कंपनियों के फोन्स को टक्कर मिलेगी।
हॉनर जीटी प्रो के अलावा Honor X9c को भारत में पेश किया जाने वाला है। इस हैंडसेट को टीज करना शुरू कर दिया गया है। इसका डिजाइन ग्लोबल मार्केट में मौजूद वेरिएंट से मिलता है। इस डिवाइस में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिप्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 108MP का मेन और 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
यह डिवाइस 6,600mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जिसको 66W फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। इसके साथ हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language