comscore

Google Pixel 8 Series में आ रहा Samsung Galaxy S24 Series वाला AI फीचर

Google Pixel 8 Series के दोनों स्मार्टफोन्स में कल लॉन्च हुई Samsung Galaxy S24 Series का AI फीचर मिलने वाला है। कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 18, 2024, 11:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 8 Series में AI फीचर आ रहा है।
  • Samsung Galaxy S24 Series को कल AI फीचर के साथ लाया गया है।
  • 31 जनवरी को Circle to search फीचर गूगल पिक्सल सीरीज में आएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro में लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Series वाला AI फीचर मिलेगा। कल यानी 17 जनवरी, 2024 को Samsung Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन किया गया था। इसमें कंपनी ने Galaxy S24 Series के साथ Galaxy AI लॉन्च किया है। इसके अलावा, गैलेक्सी रिंग को भी टीज किया है। इवेंट का मुख्य आकर्षण Galaxy AI रहा। टीम ने Google के सहयोग से कई नए AI फीचर्स की घोषणा की। ‘सर्कल टू सर्च’ एक ऐसा AI फीचर है, जो डिस्प्ले पर सर्च करना आसाना बनाता है। गूगल ने कन्फर्म कर दिया है कि इस फीचर को Google Pixel 8 Series में लाया जाएगा। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: Samsung Galaxy S24 FE फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, सपोर्ट पेज हुआ लाइव!

Google Pixel 8 Series में मिल रहा AI फीचर

Made by Google ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके बातया है कि Samsung Galaxy S24 Series के बाद Google Pixel 8 Series में Circle to Search फीचर मिलेगा। महीने के अंत में 31 जनवरी को Pixel 8 Series के लिए इस फीचर को लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: Amazon Great Summer Sale 2024: मात्र 5,999 रुपये में खरीदें 6000mAh जंबो बैटरी फोन, बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म

गूगल ने ट्वीट में लिखा है कि सर्किल टू सर्च ऐप्स बदले बिना कुछ भी सर्च करने का एक नया तरीका है। बस किसी फोटो, टेक्स्ट या वीडियो के चारों ओर एक सर्कल बनाएं और Google AI उसे ढूंढ लेता है।

Google का कहना है कि यह सुविधा अन्य “चुनिंदा प्रीमियम एंड्रॉइड स्मार्टफोन” पर भी आएगी। हालांकि, अभी यहीं पता चला है कि किन-किन स्मार्टफोन में यह AI फीचर देखने को मिलेगा।

कैसे करता है काम?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्कल टू सर्च एक AI सुविधा है। यह Google लेंस को यूज करने का एक बेहतर तरीका है। इसका उद्देश्य आपके पसंदीदा ऐप्स का यूज करते समय, जो कुछ भी आप देखते हैं उसे सर्च करना आपके लिए सुविधाजनक और बहुत तेज बनाना है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह स्क्रीनशॉट लेने और उन्हें किसी अलग ऐप पर अपलोड करने की सुविधा के बिना ही काम करता है।

Samsung Galaxy S24 Series सर्किल टू सर्च को यूज करने के लिए आपको बस होम बटन या नेविगेशन बार को देर तक दबाना है। आगे, उस वस्तु पर एक सर्कल बनाएं, जिसे सर्च करना चाहते हैं। यह या तो फोटो या वीडियो में हो सकता है। सर्किल टू सर्च दोनों के लिए काम करता है।