21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPhone 17 Air की कीमत लॉन्च से पहले आई सामने, नई लीक में हुआ खुलासा

Apple iPhone 17 Air की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। यह आईफोन अभी तक का सबसे पतला आईफोन होगा। इस फोन में कई दमदार फीचर्स भी मिलेंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 06, 2025, 03:18 PM IST

iPhone 17

Apple iPhone 17 Air पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। यह कंपनी का अल्ट्रा थिन आईफोन मॉडल है। आईफोन को इस साल के अंत में सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को Apple का सबसे पतला आईफोन कहा जा रहा है। लॉन्चिंग डिटेल से पहले ही लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का पता चल गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन की कीमत लीक हो गई है। आइये, जानते हैं।

Apple iPhone 17 Air Price

साउट कोरिया के जरनल के Sisa Journal के अनुसार, Apple के iPhone 17 Air की मोटाई 6.25mm है। अगर ऐसा हुआ तो iPhone 17 Air आईफोन, iPhone 16 और iPhone 16 Plus से 20 प्रतिशत पतला और मैक्स और मैक्स प्रो मॉडल पर 25 प्रतिशत है। कुछ लीक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि फोन 5mm पतला हो सकता है।

नई रिपोर्ट की मानें तो यह हैंडसेट सीरीज से iPhone 17 Plus फोन को रिप्लेस करेगा। साथ ही, फोन की कीमत UK में 899 यूरो (लगभग 92,000 रुपये) है।

फोन की डिटेल

इसके अलावा, अगर डिजाइ की बात करें तो इस तरह के अल्ट्रा-थिन प्रोफाइल को पाने के लिए डिजाइन में कुछ बदलाव किए जाएंगे। कई रिपोर्ट की मानें तो iPhone 17 Air में 6.6 इंच का डिस्प्ले, एक सिंगल रियर कैमरा और Apple का अपना 5G मॉडेम होगा।

हैंडसेट में नई A19 चिप और डायनामिक आइलैंड की सुविधा होगी, लेकिन प्रो मॉडल पर देखे गए दोहरे या ट्रिपल-कैमरा सेटअप से अलग इसमें केवल एक रियर कैमरा होगा। डिवाइस में Apple के इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करने के लिए 8GB RAM मिलने की उम्मीद है।

सैमसंग भी एप्पल की तरह Galaxy S25 स्लिम पर काम कर रहा है, जिसकी मोटाई 6 मिमी हो सकती है।

TRENDING NOW

कुछ रिपोर्ट की मानें तो एप्पल स्लिम करने के चक्कर में फोन के साथ कई बदलाव कर सकता है। पतले फोन का मतलब अक्सर छोटी बैटरी होती है और सिंगल रियर कैमरा के साथ आ सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language