comscore

GTA 6 से पहले Rockstar का सरप्राइज, Nopixel V के साथ हुई बड़ी पार्टनरशिप

Rockstar Games ने मशहूर GTA 5 RP सर्वर Nopixel के साथ हाथ मिला लिया है। अब सवाल यह है Nopixel V आखिर है क्या और इसमें खिलाड़ियों को क्या-क्या नया मजा मिलने वाला है? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 24, 2025, 05:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: GTA 6 ने फिर रचा इतिहास! लगातार दूसरी बार Golden Joystick का Most Wanted Game अवॉर्ड

Rockstar Games ने आधिकारिक तौर पर फेमस Grand Theft Auto 5 रोलप्ले सर्वर Nopixel के साथ पार्टनरशिप की हैइस नए प्रोजेक्ट का नाम Nopixel V रखा गया है, जिसे Rockstar Games Launcher और बाकी PC प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगाNopixel V को एकEvolution” यानी अपग्रेड वर्जन बताया जा रहा है, जो खिलाड़ियों को GTA 5 RP (Roleplay) का और भी शानदार अनुभव देगाइसकी घोषणा Nopixel के आधिकारिक X/Twitter अकाउंट से एक टीजर ट्रेलर के जरिए की गईGTA 6 के आने से पहले यह कदम Rockstar की ओर से RP कम्युनिटी को सपोर्ट करने का संकेत माना जा रहा हैफैंस की उम्मीद है कि आने वाले समय में यह सर्वर कंसोल प्लेयर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है news और पढें: GTA 6 टला पर Rockstar ने दिया बड़ा तोहफा, Red Dead Redemption इस तारीख को मोबाइल पर होगा लॉन्च

Nopixel V क्या है और इसमें खिलाड़ियों को क्या मिलेगा?

Nopixel की शुरुआत 2016 में हुई थी, जब इसे GTA 5 के PC सर्वर के तौर पर लॉन्च किया गया थाइसमें खिलाड़ी अलग-अलग किरदार निभाकर लॉस सैंटोस की दुनिया में पूरी तरह डूब सकते थे, जैसे टैक्सी ड्राइवर, पुलिस ऑफिसर, डॉक्टर और बाकी रोलसमय-समय पर इसमें कई अपडेट्स आए, लेकिन पहली बार Rockstar ने इसे आधिकारिक तौर पर सपोर्ट करने का फैसला किया हैNopixel V के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है और इसके लिए यूजर्स को Nopixel की वेबसाइट पर जाना होगावहीं, कंटेंट क्रिएटर्स की एक लंबी लिस्ट भी सामने आई है जिनमें Valkyrae और Pokimane जैसे बड़े नाम शामिल हैंआने वाले हफ्तों में और क्रिएटर्स के नाम घोषित किए जाएंगे news और पढें: GTA Online अब PS5 और Xbox पर बिलकुल फ्री, जल्दी करें डाउनलोड

क्या GTA 6 में भी आएंगे आधिकारिक RP सर्वर?

हालांकि है कि GTA RP कम्युनिटी लगातार Rockstar का ध्यान खींच रही है। 2023 में कंपनी ने FiveM और RedM प्लेटफॉर्म्स को अपने साथ जोड़ा थाइसी दौरान फैन्स ने सोचना शुरू कर दिया था कि शायद GTA 6 में भी RP के लिए आधिकारिक सर्वर आएंगेइस बीच मशहूर रैपर T-Pain ने भी बताया था कि वह Nopixel पर खेलते थे लेकिन GTA 6 पर काम शुरू करने के बाद Rockstar ने उन्हें RP से दूरी बनाने के लिए कहाकंपनी का तर्क था कि यह उनके प्रोजेक्ट के खिलाफ जा सकता है, जैसे कोई आपके गाने को कॉपी कर लेहालांकि अब Rockstar का Nopixel के साथ आना साफ दिखाता है कि कंपनी RP को और बड़े स्तर पर ले जाना चाहती है

Nopixel V और GTA 6 से खिलाड़ियों को क्या उम्मीदें हैं?

फिलहाल Nopixel V से जुड़ी सारी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह तय है कि इसे जल्द ही PC प्लेटफॉर्म्स पर रोलआउट किया जाएगाइसके साथ ही GTA 6 के लिए उत्साह भी लगातार बढ़ रहा है, जिसे 26 मई 2026 को PlayStation 5 और Xbox Series X/S पर रिलीज किया जाएगाRockstar का दावा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा गेम लॉन्च होगाऐसे में यह पार्टनशिप GTA 5 RP को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और संभव है कि भविष्य में GTA 6 के साथ भी आधिकारिक RP सर्वर देखने को मिलेंअभी फैंस को बस इंतजार करना होगा कि Rockstar आने वाले हफ्तों में और कौन से बड़े ऐलान करता है