Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 10, 2025, 11:46 AM (IST)
GTA 6 का इंतजार अब फैंस के लिए कभी खत्म न होने वाली कहानी बन गया है। पहले से ही लॉन्च डेट को आगे बढ़ाने के बाद अब Rockstar Games और Take-Two Interactive ने गेम की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। पहले यह गेम मई 2026 में आने वाला था लेकिन अब इसकी लॉन्च डेट 19 नवंबर 2026 तय की गई है, वो भी सिर्फ PlayStation 5 और Xbox Series X|S यूजर्स के लिए। इंटरनेट पर इस देरी को लेकर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई है लेकिन सबसे ज्यादा मायूस वो हैं जो PC पर खेलने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, GTA 6 का PC वर्जन शायद 2028 से पहले ना आए।
Rockstar की वेबसाइट पर भी साफ लिखा गया है कि GTA 6 फिलहाल सिर्फ PS5 और Xbox Series X|S के लिए रिलीज होगा। PC का कहीं भी जिक्र नहीं है, कंपनी का कहना है कि वे गेम को ‘बेहतरीन क्वालिटी और परफॉर्मेंस’ के साथ लॉन्च करना चाहते हैं, ताकि किसी भी तरह की बग या गड़बड़ी ना रह जाए। हालांकि PC गेमर्स के लिए यह बात किसी तसल्ली से कम नहीं, क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा हो। जैसे GTA 5 सितंबर 2013 में कंसोल्स पर आया था, लेकिन इसका PC वर्जन अप्रैल 2015 में रिलीज हुआ, यानी पूरे 19 महीने बाद। इसी तरह Red Dead Redemption 2 का भी PC वर्जन लगभग एक साल बाद आया था।
तो आखिर Rockstar हमेशा PC वर्जन को पीछे क्यों रखता है? इसके पीछे कई कारण हैं। पहला कारण है प्लेटफॉर्म स्ट्रैटेजी, जहां कंपनी पहले कंसोल्स पर गेम लॉन्च करती है और फिर बाद में PC वर्जन लाती है ताकि उसे दो बार बड़े स्तर पर बिक्री का फायदा मिल सके। दूसरा कारण है PC प्लेटफॉर्म की तकनीकी मुश्किलें, अलग-अलग हार्डवेयर, ग्राफिक्स कार्ड और सिस्टम कॉन्फिगरेशन के लिए गेम को ऑप्टिमाइज करना समय लेता है। तीसरा PC पर मॉड्स और चीट्स को कंट्रोल करना भी डेवलपर्स के लिए चुनौती भरा होता है। इन सब वजहों से गेम को PC पर लाने में ज्यादा वक्त लगता है।
फिलहाल GTA 6 का कंसोल वर्जन नवंबर 2026 में आएगा लेकिन PC प्लेयर्स को शायद 2028 तक इंतजार करना पड़ सकता है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर Rockstar तेजी से काम करे तो यह गेम 2027 के आखिर में आ सकता है लेकिन यह उम्मीद ज्यादा मजबूत नहीं लगती। जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक फैंस के पास सिर्फ मीम्स, चर्चाएं और अनुमान ही हैं। Rockstar का कहना है कि वह गेम को ‘एक्सेप्शनल एक्सपीरियंस’ बनाना चाहता है इसलिए जल्दीबाजी नहीं की जाएगी। अब सवाल सिर्फ एक है, क्या 2028 तक इंतजार करते हुए फैंस का जोश बरकरार रह पाएगा?